ABP | Rajasthan: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने CM गहलोत पर बोला हमला, कहा- 'रिफाइनरी पर ना सेंकें राजनीतिक रोटियां'

Feb 21,2023

Hardeep Singh Puri Rajasthan Visit: राजस्थान दौरे पर आए केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Petroleum Minister Hardeep Singh Puri) ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री रिफाइनरी पर किसी तरह की राजनीतिक रोटियां नहीं सेकें. उन्होंने आश्वासन दिया कि रिफाइनरी जल्द तैयार होने के बाद युवाओं को रोजगार मिलेगा. प्रदेश विकास के नए आयाम छूएगा. केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी दो दिवसीय जोधपुर (Jodhpur) और बाड़मेर (Barmer) दौरे पर आए हैं.

दो दिवसीय राजस्थान दौरे पर पहुंचे केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी

एयर इंडिया की फ्लाइट से आज सोमवार को जोधपुर पहुंचे. एयरपोर्ट पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी सहित कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया. हरदीप सिंह पुरी मंगलवार को बाड़मेर रिफाइनरी के एक कार्यक्रम में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि रिफाइनरी के काम को जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है. रिफाइनरी में 75 फीसद केंद्र सरकार और 25 फीसद राज्य सरकार की हिस्सेदारी है. उन्होंने कहा कि हिस्सेदारी में भी राज्य सरकार के साथ हस्तक्षेप नहीं किया जा रहा है.

रिफाइनरी के काम में देरी पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को क्या दिया जवाब?

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केंद्र सरकार पर रिफाइनरी के काम को लटकाने का आरोप लगाया था. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि रिफाइनरी का काम किसने रोका है. कोरोना काल में काम धीरे चल रहा था, अब काम में तेजी आई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन अनुसार जल्द हम रिफाइनरी का पूरा काम करने जा रहे हैं. रिफाइनरी के काम में देरी पर पेट्रोलियम मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री राजनीतिक रोटियां नहीं सेंके. रिफाइनरी के जल्द तैयार होने से रोजगार का अवसर पैदा होगा. 






Related Media