क्या पंजाब में अकाली दल से गठबंधन करेगी BJP, केंद्रीय मंत्री ने कही ये बड़ी बात

Feb 06,2022

पंजाब में विधान सभा चुनाव को लेकर मतदान में कुछ ही समय बाकी रह गया है. ऐसे में सभी राजनीतिक दल सत्ता पर काबिज होने के लिए जोर-शोर से तैयारियों में जुटे हुए हैं. पंजाब में एक समय साथ चुनाव लड़ने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और शिरोमणि अकाली दल (शिअद) की राह इस बार अलग-अलग है. हालांकि, चुनाव के बाद दोनों पार्टियों के बीच गठबंधन के कयास लगाए जाने के बीच केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इस संभावना से इनकार किया है.

बीजेपी के किसी सिख नेता को नहीं दिया उभरने
केंद्रीय मंत्री का आरोप है कि शिअद ने भाजपा को पंजाब में अपना आधार बढ़ाने नहीं दिया. उन्होंने कहा कि अकालियों ने भाजपा से किसी सिख नेता को भी उभरने नहीं दिया. बता दें कि केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री ने यह बातें पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहीं. उनके साथ भाजपा के महासचिव दुष्यंत गौतम और पार्टी की प्रदेश इकाई के मुख्य प्रवक्ता अनिल सरीन भी मौजूद थे.

बीजेपी नहीं करती बदले की राजनीति
प्रवर्तन निदेशालय (ED) के पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार भूपिंदर सिंह उर्फ हनी को धन शोधन के एक मामले में गिरफ्तार किए जाने के सवाल पर पुरी ने कहा कि भाजपा बदले की राजनीति में यकीन नहीं करती है.

20 फरवरी को होना है मतदान
पंजाब में आगामी 20 फरवरी को एक चरण में मतदान होना है. 117 सदस्यीय विधान सभा सीट के लिए कुल 1,304 उम्मीदवार मैदान में हैं. साहनेवाल और पटियाला निर्वाचन क्षेत्रों से सबसे अधिक 19-19 उम्मीदवार मैदान में हैं. वहीं, पंजाब के चुनावी परिणामों की घोषणा 10 मार्च को होगी.

(इनपुट-भाषा)






Related Media