Dainik Bhaskar | तीरंदाजी प्रतियोगिता के समापन में पहुंचे हरदीप सिंह पुरी:विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया, बोले- स्टेडियम में कोच की नियुक्ति करवाई जाए

Mar 25,2023

राबर्ट्सगंज के विशिष्ट स्टेडियम तियरा में आयोजित चार दिवसीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के समापन पर ​​​​​​​केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी पहुंचे। यहां प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि यह मेरे लिए बहुत हर्ष की बात है कि जिस जनपद सोनभद्र को मैने गोद लिया है।

उस जनपद में जिला तीरंदाजी संघ ने दूसरी बार तीरंदाजी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता के आयोजन से केवल जनपद सोनभद्र को ही नहीं। बल्कि सम्पूर्ण उत्तर प्रदेश के लोगो को तीरंदाजी प्रतियोगिता के प्रति प्रोत्साहन मिलेगा और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी प्राप्त होगा।

उन्होंने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री का यह संदेश है कि ‘‘खेलेगा इंडिया तभी तो बढ़ेगा इंडिया‘‘ प्रधानमंत्री के इस संदेश को आगे बढ़ाना है और जनपद के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को प्रतिभा दिखाने का मौका देकर उन्हें आगे बढ़ाने का हर सम्भव प्रयास करना है। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि जनपद में स्पोर्ट्स इंस्टीयूट की स्थापना के लिए शीघ्र प्रयास किया जाये और जल्द ही इस स्टेडियम में कोच की नियुक्ति की कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। जिससे खिलाड़ियों को बेहतर तरीके का प्रशिक्षण प्राप्त हो।

उन्होंने कहा कि नीति आयोग के अति पिछड़े जो जनपद चिह्नित हैं। उनमें विकास के मामले में जनपद सोनभद्र की रैंकिंग तीसरी आयी। यह बहुत हर्ष का विषय है। अभी तो जनपद सोनभद्र में हाईमाक्स लाइट, आक्सीजन प्लाट सहित अनेक क्षेत्रों में विकास के क्षेत्र में अनेकों सराहनीय कार्य किये गये हैं और जनपद में निरन्तर इसी प्रकार विकास का कार्य होते रहेगें।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमतें तीन गुना बढ़ी
उन्होंने एलपीजी के दाम बढ़ने पर कहा कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कीमतें तीन गुना तक बढ़ चुकी है। राहुल गांधी की संसद की सदस्यता समाप्त होने पर कहा उनके पास अभी अपील का मौका है। अगर उनको स्टे मिल जाता है तो बात और होगी। राहुल गांधी की संसद सदस्यता खत्म करने के आरोप पर कहा कि क्या हमने उनसे कहा था कि वो यूके जाये और बाहर जाकर भारत की डेमोक्रेसी के बारे में टिप्पणी की। ये अपरिपक्वता है, क्या बाहर की जनता आकर यहाँ सत्ता में फेरबदल करवाएगी? उन्होंने कहा कि कांग्रेस का जनता में प्रभाव नहीं है। दोनों सदन मिलाकर कुल 100 से भी कम सदस्य हैं। इस दौरान उन्होंने तीरंदाजी करते हुए तीर भी चलाये और निशाना भी साधा।






Related Media