Dainik Savera Times | बाड़मेर ररफाइनरी ऄगले वषय जनवरी में हो जायेगी शुरु :Hardeep Singh Puri

Feb 21,2023

पचपदरा: कें द्रीय पेट्रोगलयम एवं प्राकृ गतक गैस , अवासन और शहरी कायय मंत्री हरदीप ससह पुरी ने बाड़मेर  गजले के पचपदरा में बन रही एचपीसीएल राजस्थान ररफाइनरी को रेगगस्तान का नगीना बताते हुए कहा है  कक यह पररयोजना ऄगले वषय जनवरी तक बनकर तैयार हो जायेगी। पूरी ररफाइनरी का गनरीक्षण करने के बाद  अज पचपदरा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। 

ईन्द्होंने कहा कक आस पररयोजना का ईद्घाटन प्रधानमंत्री मंत्री  नरेन्द्द्र मोदी ने वषय 2018 में ककया और आस काम को कदसंबर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य था लेककन बीच में  दो वषय कोरोना महामारी अ गइ और आसमें देरी हुइ है। ईन्द्होंने कहा कक महामारी के दो वषों के दौरान बड़ी 
बाधाओं का सामना करने के बावजूद पररयोजना का 60 प्रगतशत से ऄगधक कायय पूरा हो चुका है और ऄब आस काम को जनवरी, 2024 तक पूरा कर गलया जायेगा।

ईन्द्होंने कहा कक राजस्थान के बाड़मेर में ग्रीनफील्ड ररफाआनरी सह पेट्रोके गमकल कॉम्प्लेक्स की स्थापना  सहदुस्तान पेट्रोगलयम कॉपोरेशन गलगमटेड (एचपीसीएल) और राजस्थान सरकार (जीओअर) की एक संयुक्त ईद्यम कं पनी एचपीसीएल राजस्थान ररफाआनरी गलगमटेड (एचअरअरएल) द्वारा की जा रही है, गजसमें क्रमशः 74 प्रगतशत और 26 प्रगतशत की गहस्सेदारी है। ईन्द्होंने कहा कक काम में देरी के गलए अरोप भी लगाये गये कक  के न्द्द्र से पैसा नहीं अया , आसगलए देरी हुइ। 

ईन्द्होंने कहा कक ऐसा कु छ भी नहीं है और गपछले सालों में माचय 2021 तक स्टील के दामों में ऄंतरायष्ट्रीय स्तर पर 45 प्रगतशत की वृगि हुइ और ऄगस्त 2021 में राज्य सरकार  से कहा गया कक दाम बढे है और और लागत भी बढी है ऐसे में ईसे ऄब ऄपनी 26 प्रगतशत गहस्सेदारी के साथ ढाइ हजार करोड़ ऄगतररक्त देना होगा। ईन्द्होंने कहा कक ऄब हमने गनणयय ककया है कक ररफाइनरी के काम में कोइ देरी नहीं होने दी जायेगी और ऄगर राज्य सरकार ढाइ हजार करोड़ ऄगतररक्त देती है तो ठीक नहीं तो बाद में ईसकी गहस्सेदारी घटकर 16 प्रगतशत रह जायेगी ।






Related Media