Marwad Patrika | बाड़मेर ररफाआनरी “रेगगस्तान का नगीना” सागबत होगी जो राजस्थान के लोगों के गलए रोजगार, ऄवसर और खुशी लेकर लाएगी: हरदीप ससह पुरी

Feb 21,2023

बाड़मेर ररफाआनरी “ज्वेल ऑफ द डेजटय” (रेगगस्तान का नगीना) सागबत होगी, जो राजस्थान के लोगों के गलए  रोजगार, ऄवसर और खुशी लाएगी। कें द्रीय पेट्रोगलयम एवं प्राकृ गतक गैस मंत्री हरदीप ससह पुरी ने एचपीसीएल  में मीगडया को संबोगधत करते हुए राजस्थान ररफाआनरी गलगमटेड (एचअरअरएल) पररसर में अज यह बात  कही। कें द्रीय मंत्री ने दोहराया कक पररयोजना की पररकल्पना प्रधानमंत्री नरेन्द्द्र मोदी के अत्मगनभयर भारत और  मेक आन आंगडया दृगिकोण के ऄनुसार की गइ है।

राजस्थान के बाड़मेर में ग्रीनफील्ड ररफाआनरी सह पेट्रोके गमकल कॉम्प्लेक्स की स्थापना सहदुस्तान पेट्रोगलयम  कॉपोरेशन गलगमटेड (एचपीसीएल) और राजस्थान सरकार (जीओअर) की एक संयुक्त ईद्यम कं पनी  एचपीसीएल राजस्थान ररफाआनरी गलगमटेड (एचअरअरएल) द्वारा की जा रही है, गजसमें क्रमशः 74 प्रगतशत और 26 प्रगतशत की गहस्सेदारी है।

पररयोजना की पररकल्पना 2008 में की गइ थी और शुरुअत में आसे 2013 में मंजूरी दी गइ थी। 2018 में आसे  कफर से अकार कदया गया और भारत के प्रधानमंत्री द्वारा आसकी शुरुअत की गइ थी। कोगवड- 19 महामारी के  2 वषों के दौरान सामने अइ बाधाओं के बावजूद पररयोजना का 60 प्रगतशत से ऄगधक काम पूरा हो चुका है। कें द्रीय पेट्रोगलयम एवं प्राकृ गतक गैस मंत्री ने बताया कक एचअरअरएल ररफाआनरी कॉम्प्लेक्स 9 एमएमटीपीए  कच्चे तेल को संसागधत करेगा और 2.4 गमगलयन टन से ऄगधक पेट्रोके गमकल का ईत्पादन करेगा जो पेट्रोके गमकल  के कारण अयात गबल को कम करेगा। ईन्द्होंने यह भी कहा कक यह पररयोजना न के वल पगिमी राजस्थान के  गलए औद्योगगक कें द्र के गलए एक प्रमुख ईद्योग के रूप में कायय करेगी बगल्क 2030 तक 450 एमएमटीपीए शोधन क्षमता हागसल करने के ऄपने दृगिकोण के गलए भारत को अगे बढाएगी।

श्री पुरी ने कहा कक यह पररयोजना पेट्रोके गमकल्स के अयात प्रगतस्थापन के मामले में भारत को अत्मगनभयर  बनाएगी। वतयमान अयात 95000 करोड़ रुपये का है, यह पोस्ट कमीशन अयात गबल को 26000 करोड़ रुपये  तक कम कर देगा। रोजगार सृजन और बुगनयादी ढांचे के गवकास के मामले में पररयोजना के सामागजक-अर्थथक  लाभों को रेखांककत करते हुए कें द्रीय मंत्री ने कहा कक आस पररयोजना ने पररसर में और ईसके असपास लगभग  35,000 श्रगमकों को काम पर लगाया है। आसके ऄलावा, लगभग 1,00,000 कमयचारी ऄप्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए  हैं।

आसके ऄगतररक्त, लगभग 600 छात्रों के गलए 12वीं कक्षा तक एक को-एड गवद्यालय खोला जाएगा। श्री पुरी ने  बताया कक गवद्यालय के गलए भूगम का ऄगधग्रहण कर गलया गया है और वास्तु गशल्प लेअईट को ऄंगतम रूप दे  कदया गया है तथा आसका गनमायण अरंभ हो गया है। ईम्पमीद की जाती है कक यह कदसंबर 2023 तक पूरा हो  जाएगा। ईन्द्होंने कहा कक यह ऄपने असपास के क्षेत्र को पहला गवद्यालय होगा।

पुरी ने जानकारी दी कक एक 50 बेड वाले ऄस्पताल भी गवकगसत ककया जा रहा है। आसके गलए भी भूगम का ऄगधग्रहण कर गया है और यह कदसंबर 2023 तक पूरा हो जाएगा। ररफाआनरी की स्थापना के कारण क्षेत्र में  कनेगक्टगवटी में वृगि की चचाय करते हुए , श्री पुरी ने बताया कक असपास के क्षेत्रों में गांवों के गलए सड़कों के  गनमायण से क्षेत्र में कनेगक्टगवटी में सुधार लाने में सहायता गमलेगी।

पुरी ने पररयोजना के पयायवरण संबंधी लाभों का भी ईल्लेख ककया। ईन्द्होंने जानकारी दी कक ररफाआनरी पररसर  में डेमोआसेल बगुला जैसे प्रवासी पगक्षयों के गलए अद्रभूगम वास का भी गवकास ककया जा रहा है। पयायवरण को  लाभ पहुंचाने वाले ऄन्द्य काम भी ककए जा रहे हैं , ईनमें प्राकृ गतक सतही जल गनकायों का कायाकल्प तथा  पचपदरा से खेड़ तक वृक्षारोपण शागमल है। आसके ऄगतररक्त , एएफअरअइ द्वारा पररसर में रेगगस्तानी भूगम के  गलए ऄध्ययन ककया जा रहा है गजससे कक भूगम में ईच्च लवणीय तत्व पर गवचार करते हुए आसे हररत पट्टी के  रूप में पररवर्थतत ककया जा सके । श्री पुरी ने कहा कक जैसे ही ऄनुशंसाएं प्राप्त हो जाएंगी , गनक्षेप कायों के तहत  वन गवभाग की सहायता से वृक्षारोपण कर कदया जाएगा।

आस पररयोजना के कारण , राजस्व में वृगि के बारे में चचाय करते हुए , ईन्द्होंने कहा कक राज्य के खजाने को  पेट्रोगलयम सेक्टर द्वारा ककया जाने वाला वार्थषक योगदान लगभग 27,500 करोड़ रुपये का होगा गजसमें से  ररफाआनरी पररसर का योगदान 5,150 करोड़ रुपये का होगा। आसके ऄगतररक्त , लगभग 12,250 करोड़ रुपये  के बराबर के ईत्पादों के गनयायत से बहुमूल्य गवदेशी मुद्रा भी ऄर्थजत होगी।

आस पररयोजना से क्षेत्र में औद्योगगक गवकास को भी बढावा गमलने की ईम्पमीद है। गनमायण चरण के दौरान ,  पररयोजना से गनमायण ईद्योग , मैके गनकल फै गिके शन दुकानों , मशसनग तथा ऄसेंबली आकाआयों क्रे न , ट्रेलरों,  जेसीबी अकद जैसे भारी ईपकरणों की अपूर्थत , पररवहन एवं अगतथ्य ईद्योग , ऑटोमोरटव स्पेयसय एवं सेवाओं  और सैंड ब्लासस्टग तथा पेंटटग दुकानों अकद के गवकास को भी बढावा गमलेगा।

पेट्रोकै गमकल डाईनस्ट्रीम लघु ईद्योग आंजेक्शन मोसल्डग जैसे अरअरपी से पेट्रोकै गमकल फीडस्टाक का ईपयोग  करने के जररये गवकगसत होंगे जैसेकक : फनीचर के गलए , क्रॉकरी, स्टोरेज टैंक, बल्क कं टेनसय, ऑटो मोसल्डग,  पैके सजग, गचककत्सा ईपकरण, अकद; ब्लो मोसल्डग: कं टेनर अकद के गनमायण के गलए: रोटोमोसल्डग : पानी के  टैंकों, कं टेनरों अकद ; कफल्मस: सीमेंट बैग , रैसपग मैटेररयल , एडेगसव टेप अकद तथा ऄन्द्य: टायर,  फामायस्यूरटकल, गडटरजेंट, परफ्यूम, आंक, नेल पागलश, पेंट गथनसय अकद। आससे रसायन , पेट्रोरसायन एपं संयंत्र  ईपकरण गवगनमायण जैसे प्रमुख डाईनस्ट्रीम ईद्योगों का भी गवकास होगा।

एचअरअरएल बुटाडाआन का ईत्पादन करेगा, जो रबर गवगनमायण के गलए कच्चा माल है गजसका ईपयोग मुख्य  रूप से टायर ईद्योग में ककया जाता है। आससे ऑटोमोरटव ईद्योग को गगत गमलेगी। वतयमान में , भारत लगभग  300 के पीटीए गसथेंरटक रबर का अयात कर रहा है। प्रमुख कच्चे माल बुटाडाआन की ईपलब्धता के साथ  गसथेंरटक रबर के अयात पर गनभयरता में भरी कमी अने की संभावना है। चूंकक भारत ऑटोमोरटव ईद्योग में  ईच्च गवकास पथ पर ऄग्रसर है, बुटाडाआन आस श्रेणी में ईत्प्रेरक की भूगमका गनभाएगा






Related Media