पचपदरा (बाड़मेर) (एजेंसी/वाताय): कें द्रीय पेट्रोगलयम एवं प्राकृ गतक गैस , अवासन और शहरी कायय मंत्री हरदीप ससह पुरी ने बाड़मेर गजले के पचपदरा में बन रही एचपीसीएल राजस्थान ररफाइनरी को रेगगस्तान का नगीना बताते हुए कहा है कक यह पररयोजना ऄगले वषय जनवरी तक बनकर तैयार हो जायेगी।
श्री पूरी ररफाइनरी का गनरीक्षण करने के बाद अज पचपदरा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। ईन्द्होंने कहा कक आस पररयोजना का ईद्घाटन प्रधानमंत्री मंत्री नरेन्द्द्र मोदी ने 2018 में ककया और आस काम को कदसंबर 2022 तक पूरा करने का लक्ष्य था लेककन बीच में दो वषय कोरोना महामारी अकद कारणों से आसमें देरी हुइ है और ऄब आस काम को जनवरी, 2024 तक पूरा कर गलया जायेगा। ईन्द्होंने कहा कक ररफाइनरी में के न्द्द्र सरकार की 74 प्रगतशत और राज्य सरकार की 26 प्रगतशत भागीदारी है । ईन्द्होंने कहा कक काम में देरी के गलए अरोप भी लगाये गये कक के न्द्द्र से पैसा नहीं अया, आसगलए देरी हुइ।
ईन्द्होंने कहा कक ऐसा कु छ भी नहीं है और गपछले सालों में माचय 2021 तक स्टील के दामों में ऄंतरायष्ट्रीय स्तर पर 45 प्रगतशत की वृगि हुइ और ऄगस्त 2021 में राज्य सरकार से कहा गया कक दाम बढे है और और लागत भी बढी है ऐसे में ईसे ऄब ऄपनी 26 प्रगतशत गहस्सेदारी के साथ ढाइ हजार करोड़ ऄगतररक्त देना होगा। ईन्द्होंने कहा कक ऄब हमने गनणयय ककया है कक ररफाइनरी के काम में कोइ देरी नहीं होने दी जायेगी और ऄगर राज्य सरकार ढाइ हजार करोड़ ऄगतररक्त देती है तो ठीक नहीं तो बाद में ईसकी गहस्सेदारी घटकर 16 प्रगतशत रह जायेगी । ईन्द्होंने कहा कक अशा है कक राज्य सरकार आसमें सहयोग करेगी।
एक सवाल के जवाब में श्री पूरी ने कहा कक राज्य सरकार ने ऄगतररक्त देने के गलए पूरी तरह से मना नहीं ककया है लेककन देख रहे है। ऄगर राज्य सरकार देती है तो ईसका स्वागत है , पर प्रोजेक्ट में देरी नहीं होगी। ईन्द्होंने स्थानीय लोगों को ररफाइनरी में रोजगार के सवाल पर कहा कक आसमें 30 हजार लोगों को रोजगार गमल रहा है और आसमें 30 प्रगतशत स्थानीय लोग है।
ईन्द्होंने कहा कक ररफाइनरी रेगगस्तान का नगीना होगा और श्री मोदी का यह राजस्थान के गलए बड़ा तोहफा है। ईन्द्होंने राजस्थान का गजक्र करते हुए कहा कक गवकास की बाते तो करते है लेककन ईसके पड़ौसी राज्य हररयाणा से राजस्थान में पेट्रोल की कीमतों में सोलह रुपए और डीजल की कीमत में अठ रुपए का ऄंतर है।आससे पहले ईन्द्होंने ररफाइनरी क्षेत्र में जाकर आसके काम का गनरीक्षण ककया |
देश में एक करोड़ यात्री प्रतिदिन कर रहे हैं मेट्रो की सवारी: पुरी ..
Union Minister for Petroleum and Natural Gas and Housing and Urban Affairs, Hardeep Singh Puri addressing a press conference in ..
Joint Press Conference by Shri Hardeep Singh Puri & Dr Sudhanshu Trivedi at BJP HQ| LIVE | ISM MEDIA ..
"I wish a speedy recovery to former Prime Minister Dr Manmohan Singh Ji. God grant him good health," Puri wrote. ..