News 18 | पचपदरा ररफाआनरी: घट सकती है राजस्थान सरकार की गहस्सेदारी! पेट्रोगलयम मंत्री हरदीप ससह ने बताइ वजह

Feb 21,2023

बाड़मेर. के न्द्द्रीय पेट्रोगलयम एवं प्राकृ गतक गैस मंत्री हरदीप ससह पुरी ( Petroleum Minister Hardeep Singh Puri) मंगलवार को ऄपने एककदवसीय दौरे पर देश की पगिमी सरहद पर गस्थत बाड़मेर गजले के दौरे  पर पहुंचे. वहां ईन्द्होंने पचपदरा में बन रही देश की तकनीकी रूप से सबसे बड़ी गनमायणाधीन ररफाआनरी  (Pachpadra Refinery) के कायय का एचपीसीएल राजस्थान ररफाआनरी गलगमटेड के ऄगधकाररयों के साथ  गनरीक्षण ककया. ईसके बाद पेट्रोगलयम एवं प्राकृ गतक गैस मंत्री हरदीप ससह पुरी ने ररफाआनरी के ऄगधकाररयों 
के साथ बैठक लेकर ररफाआनरी के गनमायणाधीन कायय की समीक्षा कर प्रगगत ररपोटय ली. ईन्द्होंने ररफाआनरी के कायय में और गगत लाने की गनदेश कदए.

आस दौरान मीगडया से रू-ब-रू होते हुए पुरी ने कहा कक पचपदरा में बन रही ररफाआनरी तकनीकी रूप से देश  की सबसे बड़ी है. आसकी लागत करीब 72000 करोड़ रुपये अएगी. आसमें 74 फीसदी कें द्र सरकार और 26  प्रगतशत राजस्थान सरकार की भागीदारी है. मंत्री हरदीप ससह पुरी ने राजस्थान की गहलोत सरकार पर  गनशाना साधते हुए कहा कक वह लगातार कें द्र सरकार पर ररफाआनरी के गलए बजट नहीं देने का अरोप लगा 

रही है लेककन यह सरासर झूठ है. राज्य सरकार बजट नहीं दे पा रही है  पुरी ने कहा कक आस्पात की कीमत 45 फीसदी बढ गइ है. आससे 2500 करोड़ रुपये की राज्य सरकार के गहस्से  में बढोतरी हुइ है. ईसको लेकर ऄभी तक राज्य सरकार बजट नहीं दे पा रही है. पुरी ने कहा कक ईनको ईम्पमीद 
है जो ऄगतररक्त बजट भार बढा है ईस पर फै सला लेकर जल्द जारी कर देंगे. ऄगर राज्य सरकार बढा हुअ बजट  नहीं दे पाती है तो भी के न्द्द्र सरकार ऄगतररक्त बजट व्यय कर ररफाआनरी का कायय जल्द पूरा करवाएगी. लेककन  ईसके बाद राज्य सरकार की गहस्सेदारी के वल 16 प्रगतशत ही रह जायेगी.

30 करोड़ की लागत से स्कू ल का गनमायण करवाया जाएगा 
मंत्री पुरी ने बताया कक यहां के लोगों के जीवन स्तर को उपर ईठाने के गलए 30 करोड़ की लागत से स्कू ल का  गनमायण करवाया जाएगा .50 बैड का ऄस्पताल बनवाया जाएगा ररफाआनरी के गनमायण कायय को जल्द पूरा . करवाकर जनवरी2024 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों आसका ईद्घाटन करवाने का लक्ष्य रखा है आस . जैसलमेर लोकसभा सांसद एवं कें द्रीय कृ गष कल्याण राज्य मंत्री- दौरान मंत्री हरदीप ससह पुरी के साथ बाड़मेर कै लाश चौधरी, गसवाना गवधायक हमीर ससह भायल , एचपीसीएल के चेयरमैन एवं मैनेसजग डायरेक्टर पुष्प  कु मार जोशी समेत ररफाआनरी के ऄन्द्य ऄगधकारी भी ईपगस्थत रहे.






Related Media