केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने राइजिंग इंडिया समिट 2023 (Rising India Summit 2023) के मंच पर कहा कि अगले साल राम नवमी का उत्सव अयोध्या के राम मंदिर में होगा. उन्होंने कहा 496 साल बाद अयोध्या जहां भगवान राम का जन्म हुआ था रामजन्मभूमि, वहां राम मंदिर (Ayodhya Ram Mandir) बनकर तैयार हो जाएगा. केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री और आवास और शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी ने कहा, “आजादी के समय से जब शहरी जनसंख्या 17 फीसदी थी, 2014 तक, शहरी संरचना की उपेक्षा की गई थी, और यह आपराधिक था. पुरी ने आगे कहा, शहरी हिस्से पर जिस तरह ध्यान दिए जाने की जरूरत थी अब उस तरह का ध्यान दिया जा रहा है.”
मेट्रो के बारे में हरदीप सिंह पुरी ने कहा, इस समय हम दुनिया में पांचवी सबसे बड़ी मेट्रो हैं, कुछ ही महीनों में हम तीसरे नंबर पर आ जाएंगे और अगले साल तक हम अमेरिका को पछाड़कर दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी मेट्रो का संचालन कर रहे होंगे.
हरदीप पुरी ने नई संसद के निर्माण को लेकर कहा कि, जब संसद भवन का निर्माण हुआ तब औपनिवेशिक प्रशासन के दिमाग में आजादी की बात नहीं थी उन्होंने राष्ट्रपति भवन, संसद भवन पर जब काम किया तो उनके दिमाग में यह बात नहीं थी कि भारत कभी आजाद भी हो सकता है. जब हम आजाद हो गए तब इसकी ओर ध्यान क्यों नहीं दिया गया. हरदीप पुरी ने कहा कि, नए संसद भवन के निर्माण के लिए ऐतिहासिक महत्व रखने वाली कोई भी बिल्डिंग नहीं गिराई गई है.
कर्तव्य पथ का नाम बदले जाने से जुड़े एक सवाल के जवाब में पुरी ने कहा कि राजपथ शब्द और शब्दावली औपनिवेशिक मानसिकता जाहिर करती थी.”
काले कपड़ों में फैशन शो कर रही कांग्रेस
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा से अयोग्य घोषित किए जाने के बारे में बात करते हुए केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा, राहुल गांधी ने एक समुदाय पर अविश्वसनीय बयान दिया. एक शख्स अदालत से कुछ राहत चाहता था. राहुल गांधी को अदालत द्वारा दोषी ठहराया गया है.” वह माफी नहीं मांग रहे हैं. लेकिन आप (कांग्रेस) काले कपड़ों में फैशन शो देख रहे हैं. राहुल गांधी की अयोग्यता अदालत के फैसले का हिस्सा थी.’
वहीं विनायक दामोदर सावरकर को लेकर हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि कई लोगों ने बलिदान दिए हैं. वीर सावरकर उनमें से एक थे. अब इस तुलना को लेकर मुझे महाराष्ट्र में उनकी गठबंधन सहयोगी पार्टी की कोई प्रतिक्रिया नहीं दिखी.
देश में एक करोड़ यात्री प्रतिदिन कर रहे हैं मेट्रो की सवारी: पुरी ..
Union Minister for Petroleum and Natural Gas and Housing and Urban Affairs, Hardeep Singh Puri addressing a press conference in ..
Joint Press Conference by Shri Hardeep Singh Puri & Dr Sudhanshu Trivedi at BJP HQ| LIVE | ISM MEDIA ..
"I wish a speedy recovery to former Prime Minister Dr Manmohan Singh Ji. God grant him good health," Puri wrote. ..