Times Now Hindi | Dwarka -Najafgarh metro: द्वारका-नजफगढ़ के बीच की दूरी अब 6 मिनट में होगी पूरी

Oct 04,2019

मेट्रो से यात्रा करने वाले के लिए एक बड़ी खुश खबरी है। द्वारका से नजफगढ़ के बीच अब लोगों को यात्रा करने में दिक्कत नहीं आएगी। शुक्रवार को केंद्रीय आवास और शहरी मामलों (Housing & Urban Affairs) के मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली मेट्रो (Delhi metro) के द्वारका-नजफगढ़ कॉरिडोर (Dwarka -Najafgarh corridor) को हरी झंडी दिखाई।

द्वारका से नजफगढ़ के बीच मेट्रो परिचालन शुरू होने से करीब 50 हजारा यात्रियों को अब सफर करने में सहूलियत मिलेगी। बता दें कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और सीएम केजरीवाल ने मेट्रो भवन से ग्रे लाइन (Gray line) का उद्घाटन किया।

नागराज मंजुले को लेकर मराठी एक्ट्रेस रिंकू राजगुरु ने क्या कहा और जानें

हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि इस कॉरिडोर के खुलने के साथ ही दिल्ली-एनसीआर में दिल्ली मेट्रो का दायरा बढ़ कर 377 किलोमीटर हो गया है। वहीं,दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नजफगढ़ के लोग लंबे समय से इसकी मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा कि इस कॉरिडोर से ग्रामीण इलाकों में रह रहे लोगों को भी लाभ मिलेगा।

यात्री आज शाम 5 बजे से इस मार्ग पर यात्रा कर पाएंगे। मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, जहां पहले लोगों को द्वारका से नजफगढ़ के बीच यात्रा करने में 30 मिनट लगता था, वहीं, अब मेट्रो शुरू होने के बाद ये सफर अब मात्रा 6 मिनट 20 सेकेंड में पूरा होगा।

बता दें कि द्वारका-नजफगढ़ रूट 4.2 किमी है और इस बीच तीन मेट्रो स्टेशन पड़ेंगे जिसमें द्वारका, नंगली और नजफगढ़ शामिल है। इस मेट्रो रूट पर ट्रायल 15 सितंबर से शुरू हुआ था, जबकि 26 सितंबर को इस पर परिचालन की अनुमति मिली थी।






Related Media