Timesbull | सरकार ने पेट्रोल पंप पर शुरू की ये खास सुविधा, जानकर खुशी से झूम उठेंगे

Apr 15,2023

पेट्रोल की बढ़ती कीमतों ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी हैं। ऐसे में आपके लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। जब भी आप पेट्रोल पंप जाते हैं तो पेट्रोल पंप पर काफी सारी सुविधाएं मिलती है। जैसे कि टायलेट और टायर में हवा भरना। इसी के बीच में एक ऐसी खबर आ रही है कि आने वाले समय में पेट्रोल पंप पर और भी कई सारी सुविधआएं मिलेंगी। इसको लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ऐलान किया है। कि देश की तेल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से चालू पेट्रोल पंपों पर फेसिलिटी को बढ़ाकर और भी बेहतक किया जाएगा।

देश के पेट्रोलियम कंपनी ने पंप पर खिलौनों की दुकानें खोलने के लिए जगह उपलब्ध कराने के लए एक स्टार्टअप कंपनी के साथ में समझौता किया है। केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने एयरोसिटी में Indian oil के रिटेल आउटलेट में अर्बन टॉट्स टॉय कियोस्क की शुरुआत की है। यह स्टार्टअप खिलौनों को बनाने और बेचने का काम करता है। पुरी ने इसके लिए अर्बन टॉट्स को शुरु करने वाली कंपनी की काफी प्रशंसा की है।

पूरे देश में खुलेंगी 500 दुकानें

मंत्री के द्वारा कहा गया है कि चंड़ीगढ़ और पंचकुला में पहले 5 अर्बन टोट्स स्टोर को शुरू किया जा चुका है। इसी तरह पूरे देश में 500 और दुकानें खोली जाएंगी। मंत्री ने इस समय मौजूद बच्चों से बातचीत करते हुए कहा कि माता-पिता को अपने बच्चों को उद्यमशीलता की भावना बढ़ानी चाहिए। इसके साथ बच्चों को प्रोत्साहित भी करना चाहिए। इस समय उन्होंने कहा कि इससे आत्मनिर्भर भारत का विकास होगा। जानकारी के लिए बता दें कि सरकार की ओर से एक नहीं कई धाकड़ स्कीम चलाई जा रही हैं, जो लोगों का दिल जीतने का काम कर रही हैं। आप भी जुड़कर इन स्कीम से मोटी  रकम कमा सकते हैं।






Related Media