TV 100 News | Asia's Big Refinery: पचपदरा में बनने वाली एशिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी का 50 प्रतिशत काम हुआ पूरा, पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने किया दौरा

Feb 21,2023

केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी मंगलवार यानी आज संसदीय क्षेत्र बाड़मेर जैसलमेर के दौरे पर हैं। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी सोमवार को रात विश्राम जोधपुर में करने के उपरान्त सुबह जल्दी जोधपुर से रवाना हुए और पचपदरा में निर्माणाधीन रिफाइनरी का निरीक्षण करने पहुंच गए हैं। संसदीय क्षेत्र बाड़मेर में आगमन पर केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी के नेतृत्व में डोली गांव में स्थानीय भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी का स्वागत एवं अभिनंदन किया गया है।

सांसद कैलाश चौधरी ने पचपदरा में निर्माणाधीन रिफाइनरी स्थल का किया अवलोकन
आपको बता दें कि इसके बाद केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री एवं स्थानीय बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी द्वारा पचपदरा में निर्माणाधीन रिफाइनरी स्थल का अवलोकन किया गया। इस दौरान दोनों केंद्रीय मंत्रियों ने रिफाइनरी अधिकारियों से प्रगति समीक्षा बैठक में आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी जुटाई तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

पचपदरा में बन रही एशिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी
कैलाश चौधरी ने जानकारी देते हुए कहा कि पचपदरा में बनने वाली रिफाइनरी एशिया की सबसे बड़ी रिफाइनरी है, जिसका 50 फीसदी कार्य पूरा होने में थोड़ा समय बाकि है। इस परियोजना में प्रति वर्ष नौ मिलियन टन रिफाइनिंग क्षमता और दो मिलियन टन प्रति वर्ष पेट्रोकेमिकल कॉम्प्लेक्स क्षमता की योजना बना दी गई है। साथ ही इस रिफाइनरी के जरिए एक लाख लोगों को प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार हासिल होगा।






Related Media