Amarujala | केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी बोले- काम करने में अक्षम है दिल्ली सरकार

Nov 26,2019

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने दिल्ली सरकार के प्रदर्शन पर सवालिया निशान लगाया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार योजनाओं को लागू करने में या तो अक्षम नहीं है या फिर प्रदर्शन अपेक्षा के मुताबिक नहीं है। पुरी सोमवार को क्रेडिट लिंक सब्सिडी स्कीम के लिए पोर्टल लांचिंग के अवसर पर बोल रहे थे।

उन्होंने कहा कि अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) में देश में 93 लाख से ज्यादा आवासीय इकाइयां मंजूर कर ली गई हैं, लेकिन दिल्ली ने अभी तक एक भी प्रोजेक्ट केंद्र के पास नहीं भेजा है। हालांकि, क्रेडिट लिंक सब्सिडी योजना के तहत अभी तक करीब 16 हजार आवेदन आए हैं, लेकिन यह निजी तौर पर हैं। 

दिल्ली सरकार ने अपनी तरफ से कोई पहल नहीं की है। पुरी ने माना कि केंद्र सरकार इस संभावना पर भी काम कर रही है कि बगैर राज्य की अनुमति के किस तरह से दिल्ली वालों को अपनी छत मुहैया कराई जा सके।
 
हरदीप पुरी ने कहा कि यह तो एक उदाहरण है। आयुष्मान भारत समेत केंद्र प्रायोजित सभी योजनाओं को लागू करने में दिल्ली सरकार अक्षम रही है। दिल्ली की हवा और पानी प्रदूषित है। बसों की कमी से दिल्ली के लोग त्रस्त हैं। बकौल पुरी, जितना मैं जानता हूं, दिल्ली सरकार केंद्र की सभी योजनाओं को लागू करने में या तो अक्षम है या प्रदर्शन अपेक्षा के अनुरूप नहीं रहा है। 

‘काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती’
भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मनोज तिवारी को मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने के रविवार के बयान पर हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि हमने तो मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को सीधे नल से पानी पीने की चुनौती दी थी। हालांकि, मेरी मंशा यह नहीं है कि वह हमारी बात को सच मानकर अपनी सेहत को नुकसान पहुंचाएं। वह दिल्ली की हवा और पानी की सच्चाई को जानते हैं। 

मनोज तिवारी भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष हैं। उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ा जा रहा है। दिल्ली की जनता चुनाव में अपनी राय देगी, लेकिन 2015 की तुलना में इस बार आम आदमी पार्टी (आप) के पैरों तले जमीन खिसक गई है। काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है।






Related Media