संसद में हरदीप सिंह पुरी बोले- US में तो 50 फीसदी महंगा हुआ पेट्रोल, भारत में महज 5%

Mar 14,2022

नई दिल्ली. रूस और यूक्रेन संघर्ष के बीच अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों पर उतार-चढ़ाव जारी है. हालांकि, इसका असर भारत में पेट्रोल-डीजल की कीमतों (Petrol-Diesel Price) पर नहीं पड़ा है. आशंका जताई जा रही थी कि 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों के बाद पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढ़ सकती हैं. वहीं, पेट्रोल-डीजल की कीमतों को लेकर केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस हरदीप सिंह पुरी (Hardeep Singh Puri) ने सोमवार को संसद में बयान दिया है.

अमेरिका में तो 50% महंगा हुआ पेट्रोल, भारत में महज 5 फीसदी
केंद्रीय मंत्री ने राज्यसभा में कहा, “मेरे पास यूएसए, कनाडा, जर्मनी, यूके, फ्रांस, स्पेन, श्रीलंका और भारत के तुलनात्मक डेटा हैं. इन सभी देशों में इस प्रतिनिधि अवधि के दौरान पेट्रोल की कीमत में 50%, 55%, 58%, 55% की वृद्धि हुई है. भारत में ये केवल 5% बढ़ा है.”






Related Media