ZEE Rajasthan | Barmer: ररफाआनरी प्रोजेक्ट को लेकर मंत्री पुरी बोले- आस ऄवगध तक पूरी होगी पररयोजना

Feb 21,2023

Barmer: बाड़मेर में कें द्रीय मंत्री हरदीप ससह पुरी ने प्रेस वाताय कर कहा कक प्रोजेक्ट 2018 में शुरू हुअ, पूरा  करने की तारीख कदसंबर 2022 थी, लेककन कोरोना के कारण प्रोजेक्ट में देरी हुइईन्द्होंने कें द्र से पैसा नहीं  गमलने बात को गसरे से खाररज ककया. पूरी ने कहा स्टील के दामों में 45 प्रगतशत बढोत्तरी हुइ , सीमेंट सगहत ऄन्द्य दाम बढे.

हमने आन चीजों को बारीकी से समझा है. 2021 में राज्य सरकार से कहा की मूल्य बढोत्तरी हुइ है. हमने  सरकार से बात भी की. ईन्द्होंने कहा कक राज्य सरकार ऄपनी गहस्सेदारी गभन्न दे रही है. ररफाआनरी को लेकर कें द्रीय मंत्री ने कहा कक यकद राज्य सरकार ऄपनी गहस्सेदारी का बजट नहीं देती है, तो कें द्र सरकार वहन करने को तैयार है. लेककन राज्य सरकार की भागीदारी 26 प्रगतशत से घट कर 16 प्रगतशत रह जाएगी. आस दौरान  कें द्रीय मंत्री पुरी ने कहा की ररफाआनरी जनवरी 2024 तक पूरी हो जायेगी. ईन्द्होंने कहा कक हमें ईम्पमीद है कक  राज्य सरकार ऄपना गहस्सा देगी.

पुरी ने कहा कक यह प्रोजेक्ट जनवरी 2024 में पूरा करने का टारगेट है. कोरोना वायरस ना होता तो आसको  पहले ही पूरा कर गलया जाता. ईन्द्होंने कहा कक कदसंबर 2022 में प्रोजेक्ट को पूरा करने का था , लेककन ऄब  आसको शॉट अईट कर गलया गया है. आसीगलए मैं यहां पर अया हं. मंत्री हरदीप ससह पुरी ने कहा कक आसे जल्द  पूरा करने के भरसक प्रयास ककए जा रहे हैं. ईम्पमीद है कक काम तेजी से पूरा होगा






Related Media