भारत से सस्ता रसोई ईंधन दुनिया में कहीं नहीं...
Oct 03,2024
भारत से सस्ता रसोई ईंधन दुनिया में कहीं नहीं है
10.33 करोड़+ उज्ज्वला परिवार का दिनभर का भोजन ₹6 से भी कम में तैयार हो रहा है!
PM Narendra Modi जी के मार्गदर्शन में देश आज नई ऊंचाई प्राप्त कर रहा है। मोदी सरकार में आई LPG/PNG क्रांति 'विकास क्रांति' के रूप में परिवर्तित हो रही है।
वर्ष 2014 में कुल 14 करोड़ LPG कनेक्शन व 25.4 लाख PNG कनेक्शन थे और रसोई गैस की पहुंच अधिकतर शहरी क्षेत्रों में ही थी।
आज देश में 32 करोड़+ परिवारों तक LPG और 1.34 करोड़+ परिवारों तक PNG के रूप में स्वच्छ ईंधन की सप्लाई हो रही है।
#PMujjwala के तहत 10.33 करोड़ से अधिक महिलाओं को मुफ्त में गैस सिलेंडर दिए गए हैं, इस योजना के अधिकतर लाभार्थी ग्रामीण क्षेत्रों से हैं।