India has cleared 1 million square km sedimentary basin for oil and gas exploration, which were classified as a "no-go" area

Oct 10,2024

जब भरा है भारत का भंडार तो क्यों रहें हम दूसरों पर निर्भर! PM Narendra Modi जी के नेतृत्व में भारत ने तेल व गैस के नए भंडार की खोज की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। OALP IX bid के तहत 1.36 लाख वर्ग किमी.+ से अधिक क्षेत्र में फैले 8 बेसिन के 28 ब्लॉक में तेल की संभावना जताते हुए 60 Bids प्राप्त हुईं हैं। इसमें से 51 हजार वर्ग किमी.+ क्षेत्र ऐसा है जो पहले 'No go' area के तहत आता था। निःसंदेह यह निर्णय कच्चे तेल के आयात में कमी लाने व ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बेहद ही कारगर कदम साबित होगा।