India's growing economy: Energy is the economy's backbone!

Feb 26,2025

किसी भी राष्ट्र की economic performance का आकलन वहां की Energy utilization पर होता है। क्योंकि ऊर्जा किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ होती है, जीवन-रेखा होती है। भारत का क्रूड आयल consumption बढ़ा है। जल्द ही यह 20%-30% और बढ़ेगा। बायोफ्यूल ब्लेंडिंग लगभग 20% के आंकड़े को छू रहा है। PM @narendramodi जी के मार्गदर्शन में अपने लक्ष्य को तय समय से 6 वर्ष पूर्व हासिल करना यह दर्शाता है कि भारत के प्रयास सही दिशा में हैं। #AdvantageAssam2 #AdvantageAssam