LPG Reforms in India: Along with big changes LPG price lowest in India
Apr 11,2025
2014 से पहले रसोई के धुंए ने न जाने कितनी माताओं-बहनों को निगल लिया......
ये बीमारी नहीं, लाचारी थी....
PM Narendra Modi जी ने करोड़ों माताओं-बहनों को इस कष्ट से मुक्ति दिलाई.......मोदी सरकार में आई 'एलपीजी क्रांति' सिर्फ 'विकास' नहीं, धुंए से बीमार होने वाली माताओं-बहनों के होने और न होने का फर्क है।
पूरी दुनिया हैरान है कि सऊदी सीपी में बीते लगभग दो वर्षों में एलपीजी के दाम 63% बढ़े लेकिन भारत में कीमतें 44% कम हुईं।
आज भी 33 करोड़ परिवारों में से 10.33 करोड़+ उज्ज्वला परिवारों को केवल ₹553 में गैस सिलेंडर मिल जा रहा है जो वास्तविक कीमत से ₹475 कम है। आम उपभोक्ताओं को ₹175 कम कर ₹853 में दिया जा रहा है।
अब एलपीजी स्टेटस सिंबल नहीं रहा, मिनटों में नया कनेक्शन मिल जाता है और एक कॉल/मैसेज पर घर तक सिलेंडर डिलीवर हो जा रहा है।
#PMUjjwalaYojana #PMUY #LPG