'उज्ज्वला परिवार', ₹6 से भी कम में दिनभर का भोजन तैयार
Oct 24,2024
PM Narendra Modi जी के मार्गदर्शन में उज्ज्वला योजना ने सिर्फ रसोइयों को ही नहीं उज्ज्वल किया है, बल्कि 10.33 करोड़ से अधिक परिवारों के, माताओं-बहनों के भविष्य को भी उज्ज्वल किया है।
लकड़ी, कोयला एकत्रित करने से छुट्टी मिली है, बीमारियों से मुक्ति मिली है।
पूरे परिवार का दिनभर का भोजन ₹6 से भी कम में तैयार हो जाता है और समय भी कम लगता है। अब वही समय महिलाएं अपने परिवार और बेहतर भविष्य के लिए दे पा रही हैं।
उज्ज्वला योजना से आए बदलाव की एक झलक इस छोटे से वीडियो में देखें।