The Flex Fuel Revolution is Here: India will see fully green vehicles shortly
Jan 29,2025
PM Narendra Modi जी के मार्गदर्शन में मोदी सरकार 'पंख' देती है....फिर लोग हों या कोई इंडस्ट्री, उड़ान शुरू हो जाती है।
आज देश में E100 ईंधन यानि 100% इथेनॉल 400 से अधिक केंद्रों पर उपलब्ध है।
इसी कड़ी में आगामी 3-6 माह में 85% इथेनॉल मिश्रित ईंधन से चलने वाले विभिन्न वाहन भारत में उपलब्ध होंगे। इसकी झलक मुझे #BharatMobilityGlobalExpo2025 में दिखी।
यह खबर उनके लिए एक आईना है, जो E100 ईंधन की सफलता पर संदेह जता रहे थे।